आईपीएल 2023 का 18वां मैच पंजाब किंग्स अपने होम ग्राउंड मोहाली के स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के खिलाफ खेल रही है। इस मुकाबले में लम्बे इंतज़ार के बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को पंजाब किंग्स ने शामिल किया और उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक विकेट लेते ही लीग के इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रबाडा अब आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
कगिसो रबाडा ने अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर गुजरात टाइटंस के ओपनर ऋद्धिमान साहा को 30 के निजी स्कोर पर चलता किया और आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट पूरे किये। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा। रबाडा ने सिर्फ 64 मैचों में ही यह आंकड़ा हासिल किया, जबकि मलिंगा ने 70 मैच लिए थे।
रबाडा राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धता के कारण आईपीएल 2023 के पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे और गुरुवार को सीजन में पहली बार खेले। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 2020 में पर्पल कैप जीती थी। उन्होंने उस सीजन में 17 मैचों में 30 विकेट लिए थे। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को आईपीएल 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और पिछले साल 13 मैचों में 23 विकेट लिए थे। उन्होंने अब तक आईपीएल में 63 मुकाबलों में 100 विकेट (गुजरात टाइटंस के ऋद्धिमान साहा के विकेट तक) लिए हैं।
पंजाब किंग्स ने रखा 154 का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की तरफ से कुछ खास बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। कप्तान शिखर धवन भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने। अन्य बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए। निचले क्रम में शाहरुख़ खान ने 9 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने का काम किया। इस तरह टीम ने 20 ओवर में 153/8 का स्कोर बनाया। जवाब में खबर लिखे जाने तक गुजरात टाइटंस ने 15 ओवर में 111/3 का स्कोर बना लिया था।