आईपीएल 2023 (IPL) की शुरूआत में ही डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को एक बड़ा झटका लग गया है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। केन विलियमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी और उनकी चोट इतनी ज्यादा गहरी थी कि उन्हें पूरे आईपीएल सीजन से ही बाहर होना पड़ा है।
केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान 2 करोड़ की रकम में खरीदा था। टीम को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें इस सीजन थीं लेकिन उनके चोटिल होकर बाहर होने की वजह से गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है।
विलियमसन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में फील्डिंग करते वक्त इंजरी का शिकार हो गए थे। वो एक बाउंड्री बचाने के चक्कर में अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे और इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। विलियमसन खुद मैदान से बाहर नहीं जा पाए थे, बल्कि दो लोगों के सहारे उन्हें बाहर ले जाया गया था और तभी ये एहसास हो गया था कि उनकी चोट ज्यादा गहरी है।
गुजरात टाइटंस ने ट्वीट कर केन विलियमसन के बाहर होने की पुष्टि की
अब फ्रेंचाइजी ने एक ट्वीट कर केन विलियमसन के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि कर दी है। गुजरात टाइटंस ने अपने ट्वीट में लिखा,
हमें ये बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि केन विलियमसन आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं और उम्मीद है कि वो जल्दी ही वापसी करेंगे।
आपको बता दें कि गुजरात ने आईपीएल 2023 में अपने अभियान का आगाज बेहतरीन तरीके से किया है। उन्होंने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हराया।