IPL 2023: बैसाखी के सहारे चलते दिखे चोटिल केन विलियमसन, सामने आया वीडियो 

बैसाखी के सहारे पर चलते दिखे केन विलियमसन (PC: Twitter)
बैसाखी के सहारे पर चलते दिखे केन विलियमसन (PC: Twitter)

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल (IPL) 2023 सीजन के पहले मैच के दौरान चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड वापस लौट गए हैं। विलियमसन को बाउंड्री लाइन पर कैच लपकने के प्रयास में चोट लगी थी जिसके बाद वह आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए। वहीं, अब उन्हें बैसाखी के सहारे पर चलते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला।

आपको बता दें कि केन विलियमसन को यह चोट चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान कैच के प्रयास में लगी थी। सीएसके के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने जोश लिटिल की एक गेंद पर लेग साइड में जोरदार शॉट खेला था जिसे लपकने के लिए विलियमसन ने हवा में लंबी छलांग लगा दी थी, लेकिन खराब लैंडिंग के कारण उनके दाएं पारी में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम ने चेक किया और कुछ देर बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। बाद में गुजरात फ्रेंचाइजी ने घोषणा की कि विलियमसन आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं और वह इलाज के लिए न्यूजीलैंड लौट गए हैं।

वहीं, विलियमसन अपने घायल घुटने का इलाज कराने के लिए मंगलवार को ऑकलैंड पहुंचे। स्थानीय मीडिया चैनल न्यूजहब ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें विलियमसन बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस दौरान विलियमसन ने कहा कि यह इस समय ज्यादा दर्दनाक नहीं है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे, लेकिन खराब फॉर्म के चलते टीम ने उन्हें इस सीजन से पहले रिलीज कर दिया था।

गुजरात टाइटंस ने विलियमसन की रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका को गुजरात ने साइन कर लिया है।

Quick Links