IPL 2023 - MS Dhoni से रन चेज सीखना चाहिए...RCB को मिली हार के बाद आई प्रतिक्रिया

एम एस धोनी बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
एम एस धोनी बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि युवा बल्लेबाजों को एम एस धोनी से सीखना चाहिए कि रन चेज किस तरह से किया जाता है। पीटरसन के मुताबिक धोनी हमेशा कहते हैं कि गेम को आखिर तक लेकर जाओ और यंगस्टर्स को ये बात सीखना चाहिए कि गेम को कैसे डीप ले जाया जाता है।

बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 200/5 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी पूरे ओवर खेलकर 179/8 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह से टीम को 21 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। आरसीबी के लिए दिक्कत ये रही कि विराट कोहली के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम चिन्नास्वामी जैसे मैदान में 200 का टार्गेट हासिल नहीं कर पाई।

मैच को आखिर तक लेकर जाना चाहिए - केविन पीटरसन

केविन पीटरसन के मुताबिक जब आप इतने बड़े टार्गेट का पीछा कर रहे होते हैं तो फिर आपको गेम को आखिर तक लेकर जाना चाहिए। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

जब आप 200 रन चेज कर रहे हों तो फिर आपको गेम को डीप लेकर जाना होता है। चेज के किंग एम एस धोनी ने ये कितनी बार किया है। वो हमेशा कहते थे कि गेम को आखिर तक लेकर जाओ। इसे 18वें, 19वें और 20वें ओवर तक लेकर जाओ। अब क्या होता है कि खिलाड़ी 12वें या 13वें ओवर में ही 200 के टार्गेट को हासिल कर लेना चाहते हैं। विराट कोहली भी गेम को आखिर तक लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आउट हो गए।

Quick Links