IPL 2023 - जितनी अहम पारी शार्दुल की थी, उतनी ही अहम पारी रिंकू सिंह की भी थी...कप्तान की तरफ से आया बयान

Nitesh
रिंकू सिंह बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
रिंकू सिंह बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ मुकाबले में रिंकू सिंह के पारी की भी काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि जितनी बेहतरीन पारी शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में खेली उतनी ही बेहतरीन पारी रिंकू सिंह की भी थी। नितीश राणा के मुताबिक रिंकू सिंह के पारी की भी उतनी ही अहमियत है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में जब एक तरफ से केकेआर के विकेट गिर रहे थे तो दूसरे छोर से रिंकू सिंह ने पारी को संभाल रखा था। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और इस दौरान अहम योगदान भी दिया। रिंकू सिंह ने 33 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली। वो एक घंटे से भी ज्यादा समय तक क्रीज पर टिके रहे।

रिंकू सिंह जब चाहे तब छक्का लगा सकते हैं - नितीश राणा

नितीश राणा ने माना कि रिंकू सिंह की पारी की भी उतनी ही अहमियत थी। उन्होंने मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "रिंकू सिंह की पारी भी शार्दुल जितनी ही अहम थी। हम सबको पता है कि उनके पास कितनी क्षमता है। वो अपनी मर्जी के हिसाब से छक्के मार सकते हैं। मैंने उनसे कहा कि आप कभी भी छक्का लगा सकते हैं लेकिन एक छोर से 19वें या 20वें ओवर तक टिके रहना और उसने ऐसा ही किया।"

आपको बता दें कि कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में खेले गए IPL 2023 के नौवें मुकाबले में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 204/7 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी 17.4 ओवर में सिर्फ 123 रन बनाकर सिमट गई। शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

Quick Links

Edited by Nitesh