रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने 5 छक्कों की वजह से पूरे आईपीएल (IPL) को एक नया आयाम दे दिया है। इस वक्त केवल उनकी ही चर्चा हो रही है कि किस तरह से एक नामुमकिन से टार्गेट को उन्होंने हासिल कर दिखाया। कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित अभी भी इस पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे रिंकू ने हारा हुआ मुकाबला जिता दिया। उन्होंने कहा कि उनके 43 साल के करियर में इससे पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया था जब उन्होंने इस तरह का चमत्कार देखा हो।अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर आईपीएल इतिहास की सबसे रोमांचक जीत कोलकाता नाइट राइडर्स को दिलवाई। केकेआर को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकरार थी। पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दे दी। इसके बाद रिंकू सिंह ने अगली पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़ दिए और कोलकाता को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। रिंकू सिंह की यह पारी हर एक क्रिकेट फैन सदियों तक याद रखेगा।रिंकू सिंह का कारनामा सबसे ऊपर है - चंद्रकांत पंडितकेकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित ने इस करिश्मे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान कहा,मैंने अपनी टीम को बताया कि एक प्लेयर, कप्तान और कोच के तौर पर अपने 43 साल के करियर में इससे पहले तक ऐसा मैच कभी नहीं देखा था। ये अविस्मरणीय था। मैंने कुछ करीबी मुकाबले देखे हैं। जब रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में दिल्ली के खिलाफ दूसरी पारी में आठ विकेट लिए थे और स्कोर बोर्ड पर उस वक्त ज्यादा रन नहीं थे। इसके बाद रवि शास्त्री ने जो छह छक्के लगाए थे वो मेरे दिमाग में तुरंत आया। मैं इन दोनों ही डोमेस्टिक मैचों का हिस्सा था। इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो जब जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का लगाया था तब मैं कीपिंग कर रहा था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में हमने टेस्ट मैच टाई करवाया था। ये सब मेमोरी हैं लेकिन रिंकू सिंह का कारनामा इन सबसे ऊपर है।