IPL 2023 : कोलकाता में KKR का हुआ भव्य स्वागत, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब नजर आए फैंस, देखें वायरल वीडियो

केकेआर खिलाड़ियों को देखने पहुंचे फैंस (PC: Twitter)
केकेआर खिलाड़ियों को देखने पहुंचे फैंस (PC: Twitter)

आईपीएल (IPL) 2023 का रोमांच जारी है। अब तक इस सीजन में एक से बढ़कर एक बड़े मुकाबले देखने को मिले हैं। हालांकि, दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को अपने पहले मुकाबले में ही पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब केकेआर की टीम गुरुवार (6 अप्रैल) को अपने होम ग्राउंड ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी।

वहीं, इस मैच से पहले बुधवार को केकेआर की टीम प्रैक्टिस करने ईडन गार्डन्स पहुंची। जहां स्टेडियम के बाहर खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए केकेआर फैंस का हुजूम देखने को मिला। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब दिखे फैंस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ईडन गार्डन्स के बाहर फैंस की भारी भीड़ देखी जा सकती है। केकेआर के फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे हैं। इस वीडियो में फैंस को अपने फेवरेट प्लेयर्स को कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में सुनील नारेन को साथी खिलाड़ियों के साथ बस से उतरते देखा जा सकता है, जिसे देख फैंस शोर मचाने लगते हैं। बता दें कि कोलकाता के फैंस हमेशा से ही केकेआर पर अपना पूरा प्यार बरसाते रहे हैं। टीम को अपने होम ग्राउंड पर दर्शकों का पूरा सपोर्ट मिलता है। फैंस के इसी दमदार सपोर्ट के दमपर केकेआर की टीम वापसी करने के इरादे से आरसीबी के खिलाफ उतरेगी।

The craze for KKR when they arrived for a practice session. https://t.co/9iBssQdRUa

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम ने नितीश राणा को टीम की कप्तानी सौंपी है। हालांकि, कोलकाता टीम को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में टीम को पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 7 रन से हराया था। वहीं, अब राणा की अगुवाई में कोलकता की टीम अपने दूसरे मुकाबले में आरसीबी से भिड़ेगी। ऐसे में टीम इस मुकाबले को जीतकर फैंस को खुश करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment