आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के निराशाजनक परफॉर्मेंस को लेकर टीम के दिग्गज बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जेसन रॉय ने बताया कि केकेआर की टीम किस तरह से इस सीजन वापसी कर सकती है। उनके मुताबिक टीम को टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में एक नए माइंडसेट के साथ उतरना होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स का परफॉर्मेंस आईपीएल के इस सीजन काफी खराब रहा है। टीम ने अभी तक सात मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्हें पांच मैचों में हार मिली है और सिर्फ दो ही मुकाबले वो जीत पाए हैं। केकेआर की टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है। टीम अपने पिछले चार मुकाबले लगातार हार चुकी है और अगले कुछ मैचों में मिली हार उनके लिए प्लेऑफ का दरवाजा बंद कर सकती है।
हमें लगातार कोशिश करते रहना होगा - जेसन रॉय
केकेआर को अब अपना अगला मैच आरसीबी के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेसन रॉय ने टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी और बताया कि किस तरह से वापसी करने की जरूरत है। उन्होंने कहा,
कैंप में यही बात हो रही है कि हमें लगातार कोशिश करनी है। हमें अपने खेल का लुत्फ उठाना होगा। क्रिकेट में और खासकर छोटे फॉर्मेट में आप काफी जल्दी ही कॉन्फिडेंस गंवा देते हैं। हम उस कॉन्फिडेंस को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। चेंज रूम में हर एक के चेहरे पर स्माइल रहती है और हमारी यही कोशिश रहती है कि हमारा तरीका ज्यादा ना बदले। व्यक्तिगत तौर पर हमें आईने में खुद को देखने की जरूरत है और सोचना चाहिए कि एक प्लेयर के तौर पर हम किस तरह से इम्पैक्ट डाल सकते हैं। हमें हार जरूर मिली है लेकिन कुछ खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है और ये एक बड़ा पॉजिटिव है। आधा टूर्नामेंट खत्म हो चुका है और अब हमें अपने आपको और बेहतर करना होगा।