आईपीएल में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। लीग का यह 33वां मैच है। चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में अब तक खेले गए मैचों में बेहतरीन क्रिकेट खेला है। कोलकाता के ईडन गार्डंस में होने वाले इस मैच में रोमांच देखने को मिल सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच खेले सभी मैचों में केकेआर पीछे है और चेन्नई आगे है।
केकेआर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 17 मैचों में जीत दर्ज की है। केकेआर ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। केकेआर की बल्लेबाजी में गहराई नज़र आती है। वेंकटेश अय्यर एक शतक इस सीजन लगा चुके हैं। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे फॉर्म में हैं। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे का बल्ला भी रन उगल रहा है। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है।
संभावित एकादश
KKR
जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
CSK
ऋतुराज यकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू/मथीशा पथिराना, शिवम दूबे, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।
पिच और मौसम की जानकारी
शाम के समय मुकाबला होगा इसलिए ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है। बारिश जैसी कोई संभावना नहीं है। पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी। तेज गेंदबाजों को धीमी गति का इस्तेमाल करना होगा। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय सही रहेगा। पहले खेलते हुए 200 का स्कोर करना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। टीवी पर मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।