IPL 2023, KKR vs GT: 39वें मुकाबले का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम, लाइव स्ट्रीम

एक कड़ा मैच हो सकता है (Photo: KKR Twitter)
एक कड़ा मैच हो सकता है (Photo: KKR Twitter)

आईपीएल में आज डबल हेडर का पहला मैच केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। गुजरात और केकेआर दोनों टीमें तालिका के आधार पर एक दूसरे से काफी ज्यादा दूर हैं। गुजरात तीसरे स्थान पर है और केकेआर सातवें स्थान पर है। हालांकि केकेआर की टीम सन्तुलित है और उनके पास मैच जिताने में सक्षम कई खिलाड़ी है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। केकेआर होम ग्राउंड पर खेलते हुए फायदा उठाने का प्रयास करेगी।

केकेआर की टीम में जेसन रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज हैं और इनकी फॉर्म भी धमाकेदार रही है। दूसरी तरफ पांड्या की टीम में शुभमन गिल, डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज हैं। दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मैच होने की उम्मीद की जा सकती है। केकेआर की टीम के पास बैटिंग अच्छी है लेकिन उनको गेंदबाजी में सुधार की आवश्यकता है।

संभावित एकादश

KKR

एन जगदीशन, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती/सुयश शर्मा

GT

ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा

पिच और मौसम की जानकारी

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए मददगार है। गेंदबाज गति में मिश्रण करते हुए यहां रन बचा सकते हैं। मौसम में गर्मी देखने को मिलेगी। पहले खेलते हुए 180 से ज्यादा रन बनाने के बारे में सोचना होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा पर लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links