आईपीएल में शनिवार के डबल हेडर का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच होगा। लखनऊ अगर जीत जाती है, तो प्लेऑफ़ में जाएगी। केकेआर को फिर भी अन्य टीमों के प्रदर्शन और नेट रन रेट की तरफ देखना पड़ेगा। जीत के साथ लखनऊ अपने अंकों की संख्या 17 कर सकती है। केकेआर के अंक जीतने के बाद 14 तक ही पहुँच पाएंगे और यह अंतिम मैच है।
पिछले मुकाबले में लखनऊ ने अपने घर में मुंबई इंडियंस को पराजित किया था। बुलन्द हौसलों के साथ लखनऊ की टीम मैदान पर उतरेगी। केकेआर घरेलू मैदान पर खेलेगी और इसका एडवांटेज उनके साथ जरुर रहने वाला है। लखनऊ ने पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है। केकेआर बैटिंग और गेंदबाजी दोनों में ही संतुलित दिख रही है। दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
संभावित एकादश
KKR
रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयष शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।
Lucknow Super Giants
क्विंटन डी कॉक, दीपक हूडा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वानिल सिंह, मोहसिन खान।
पिच और मौसम की जानकारी
तेज आउटफील्ड और बेहतरीन बैटिंग पिच वाले मैदान पर रनों की बारिश हो सकती है। गेंदबाजों को मेहनत करनी पड़ेगी। टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया जा सकता है। 200 रनों का स्कोर भी ईडन गार्डंस में सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है। मौसम को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। डिजिटल में जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर मैच का सीधा प्रसारण होगा।