IPL 2023 के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs GT) को एक चौंकाने वाली हार मिली। टीम एक समय काफी मजबूत स्थिति में थी और लग रहा था कि मैच दो-तीन ओवर पहले ही खत्म हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ आखिरी में गुजरात ने बाजी मार मिली। अपनी टीम की हार से केएल राहुल हैरान नजर आये और उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह कैसे हुआ।
मुकाबले में गुजरात टाइटंस के 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने शुरुआती 10 ओवर में एक विकेट खोकर 80 रन बना लिए थे और उन्हें यहाँ से आखिरी के 10 ओवरों में जीत के लिए 56 रन चाहिए थे। यहाँ से लखनऊ की काफी धीमी बल्लेबाजी रही और टीम सिर्फ 48 रन ही बना पाई और आखिरी के पांच ओवर में सिर्फ 22 रन ही आये। आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे लेकिन गुजरात के मोहित शर्मा ने सिर्फ 4 रन खर्च किये और विपक्षी टीम को चार झटके भी लगे। इस तरह गुजरात टाइटंस ने 7 रन से जीत दर्ज की।
मैच के बाद कप्तान राहुल ने कहा,
मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, लेकिन यह हुआ है। मैं इस बात पर उंगली नहीं उठा सकता कि यह कहां गलत हुआ, लेकिन हमने आज 2 अंक खो दिए, यह क्रिकेट है। मुझे लगता है कि हमने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, 135 रन का स्कोर 10 रन के नीचे था, गेंदबाजी असाधारण थी, हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, लेकिन ऐसी चीजें होती हैं, हमें इसे स्वीकार करने होगा। लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है, 7 मैचों में 8 अंक, हम आज परिणाम के गलत पक्ष में थे।
खुद की बल्लेबाजी को लेकर राहुल ने दी प्रतिक्रिया
केएल राहुल ने बल्लेबाजी में काफी तेज शुरुआत की थी लेकिन बीच के ओवरों में काफी धीमे हो गए। उन्होंने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया था लेकिन इसके बाद वह तेज नहीं खेल पाए और आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर भी आउट हो गए। उनके बल्ले से 61 गेंदों में 68 रन आये। अपनी बल्लेबाजी को लेकर राहुल ने कहा,
हम मैच में काफी आगे थे और मैं वास्तव में गहरी बल्लेबाजी करने की कोशिश नहीं कर रहा था, मैं अभी भी अपने शॉट खेलना चाहता था, गेंदबाजों का सामना करना चाहता था, लेकिन उन्होंने उस 2-3 ओवर की अवधि में अच्छी गेंदबाजी की। हमें शायद विकेट के साथ कुछ और मौके लेने चाहिए थे, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगता है कि हमने बाउंड्री के कुछ मौके गंवा दिए। आखिरी 3-4 ओवरों में हम पर दबाव आ गया, हम तब तक अच्छा खेले। हालांकि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।