लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर टीम के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनसे पूछा गया कि क्या केएल राहुल के ऊपर कप्तानी का कोई दबाव है क्योंकि वो उस तरह से खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए जाने जाते हैं। इसके जवाब में रोड्स ने कहा कि कप्तानी की वजह से केएल राहुल को कभी कोई दिक्कत नहीं हुई है। उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है।
केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने ही घर में पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 159/8 का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में ही आठ विकेट खोकर इस टार्गेट को अपने नाम कर लिया। मुकाबला आखिरी ओवर तक गया लेकिन इसके बावजूद पंजाब ने जीत हासिल कर ली।
केएल राहुल ने इस मुकाबले में सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 56 गेंद पर 74 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद जोंडी रोड्स ने बताया कि कप्तानी की वजह से केएल राहुल पर कोई असर नहीं पड़ा है।
केएल राहुल के ऊपर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है - जोंटी रोड्स
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा "जो कप्तान होता है वो आगे बढ़कर टीम को लीड करना चाहता है। हर एक आईपीएल में केएल राहुल काफी सफल रहे हैं और डॉमिनेट किया है। कप्तानी की वजह से उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। कई सारे महान प्लेयर रहे हैं जो कप्तानी मिलने पर उसे सही तरह से हैंडल नहीं कर पाए लेकिन केएल राहुल ने जबरदस्त तरीके से कप्तानी की है और मेरे हिसाब से ये देखना काफी शानदार है।"