चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केएल राहुल ने पावरप्ले में खराब गेंदबाजी पर सवाल उठाए और कहा कि हमने सही एरिया में गेंदबाजी नहीं की। इसके अलावा उन्होंने अपने टॉस जीतकर बैटिंग करने के फैसले को भी सही ठहराया।
चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरों में 217/7 का स्कोर बनाया। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 205/7 का स्कोर बनाया और मुकाबला गंवा दिया। चेन्नई की यह सीजन की पहली जीत है। टीम अपने होम ग्राउंड में कई सालों के बाद खेलने उतरी और फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात हुई और दोनों ही तरफ से काफी धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली।
पावरप्ले में हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की - केएल राहुल
वहीं इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
टॉस जीतने के बाद हमारी शुरूआत अच्छी नहीं रही। पहले कुछ ओवरों में थोड़ा मूवमेंट मिल रहा था लेकिन हमने सही एरिया में गेंदबाजी नहीं की और सीएसके को तूफानी शुरूआत मिल गई। जब विरोधी टीम के पास क्वालिटी बल्लेबाज हों तो फिर आपको गलती करने का अंजाम भुगतना पड़ता है। छह ओवरों में 70 के आस-पास रन बनवा देना सही नहीं था। हमने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन छोटे-छोटे मोमेंट्स पर चूक गए। हमारे कई बल्लेबाज बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए और बार-बार ऐसा नहीं होता है। काइल मेयर्स जबरदस्त फॉर्म से वापस आ रहे हैं। वेस्टइंडीज के लिए भी वो इसी तरह से धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला सही था।