IPL 2023 - मैं कप्तान के रूप में कुछ ना कुछ गलत कर रहा हूं...केएल राहुल ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

केएल राहुल बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
केएल राहुल बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में मिली रोमांचक जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने एक मजेदार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो कप्तान के तौर पर कुछ ना कुछ गलत कर रहे हैं और इसी वजह से उनके साथी खिलाड़ी का थ्रो उन्हें आकर लगा। इसके अलावा केएल राहुल ने ये भी कहा कि इस पिच पर 160 रन पर्याप्त थे।

जयपुर में खेले गए आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 154/7 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान रॉयल्स पूरे ओवर खेलकर 144/6 का ही स्कोर बना पाई। दोनों ही टीमों की तरफ से खिलाड़ियों ने बड़े शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन पिच स्लो होने की वजह से यहां पर शॉट्स खेलना मुश्किल हो रहा था। अब इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के 6 मैचों में 8 अंक हो गए हैं।

ये ज्यादा रन वाली पिच नहीं थी - केएल राहुल

मुकाबले के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मुझे अपने साथी का एक थ्रो आकर सीधे लगा तो इससे स्पष्ट होता है कि एक कप्तान के तौर पर मैं कुछ ना कुछ गलत कर रहा हूं। 10 ओवरों के बाद मुझे और काइले मेयर्स को ये बता दिया गया था कि ये 160 वाली पिच है। राजस्थान रॉयल्स के पास अच्छे गेंदबाज थे जिन्होंने कंडीशंस का पूरा फायदा उठाया। हम 10 रन जरूर पीछे रह गए लेकिन गेंदबाजी से उसकी भरपाई कर दी। इसके अलावा ओस भी नहीं पड़ी, इसी वजह से मुकाबला बराबरी का हो गया। अगर हम अच्छा खेलते तो शायद 170 भी बना सकते थे। मेरे हिसाब से अमित मिश्रा ने जो वो रन आउट किया और दो लगातार विकेट गिरने की वजह से हम मैच में वापस आ गए। राजस्थान रॉयल्स का स्ट्रेंथ उनके टॉप-4 बल्लेबाज हैं और इसी वजह से हमें उनको आउट करना था।

Quick Links