IPL 2023 - केएल राहुल ने बताया कि पिछले मैच में मिली अप्रत्याशित हार के बाद LSG ने कैसे जबरदस्त वापसी की

लखनऊ की टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की (Photo Credit - IPLT20)
लखनऊ की टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की (Photo Credit - IPLT20)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ टीम को मिली धमाकेदार जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केएल राहुल ने बताया कि किस तरह से टीम ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली अप्रत्याशित हार के बाद इतनी जबरदस्त वापसी की। केएल राहुल के मुताबिक उस मैच के बाद टीम को अच्छा खासा ब्रेक मिल गया और इसी वजह से खिलाड़ी एकदम तरोताजा होकर मैदान में उतरे और विकेट भी बैटिंग के लिए काफी अच्छी मिल गई।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 56 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने धुआंधार पारियां खेली। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.5 ओवर में 201 रन बनाकर सिमट गई। टीम की तरफ से केवल अथर्व तायड़े ही बेहतरीन बल्लेबाजी कर पाए। लखनऊ की तरफ से नवीन उल हक ने 3 और यश ठाकुर ने 4 विकेट लिए।

हम ठानकर आए थे कि इसी तरह से खेलना है - केएल राहुल

अपनी टीम को मिली इस शानदार जीत से कप्तान केएल राहुल काफी खुश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कहा,

इस जीत से हम काफी खुश हैं। यहां से अब हर एक मुकाबला काफी अहम है। पिछले गेम के बाद हमें ब्रेक मिल गया था और उसके बाद हमने पूरी तरह से फ्रेश होकर वापसी की। हम बिल्कुल स्पष्ट थे कि किस तरह से बल्लेबाजी करनी है। हमने 250 रन बना दिए और इससे पता चलता है कि हमारी बल्लेबाजी कैसी रही। इस विकेट के बारे में मुझे अच्छी तरह से पता है और इसी वजह से काफी मदद मिली। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेहतरीन हिटिंग करते हैं।

Quick Links