IPL 2023 : केएल राहुल ने शेयर किया अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो, कैप्शन में लिखी खास बात

केएल राहुल ने शेयर किया अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का खास वीडियो (PC: Instagram)
केएल राहुल ने शेयर किया अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का खास वीडियो (PC: Instagram)

भारतीय सलामी बल्लेबाज और आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बीते 18 अप्रैल को अपना 31वां जन्मदिन मनाया। राहुल के लिए यह जन्मदिन बेहद खास रहा, क्योंकि इस साल राहुल ने पहली बार अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसके बाद लखनऊ टीम के खिलाड़ियों ने भी खास अंदाज में अपने कप्तान का जन्मदिन मनाया। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये। वहीं, अब केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक खास वीडियो शेयर किया है।

केएल राहुल ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बर्थडे वाले दिन का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में राहुल अपनी पत्नी अथिया और टीम के खिलाड़ियों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में राहुल के बर्थडे पर क्रिकेट दिग्गजों द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को भी देखा जा सकता है।

राहुल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जीवन का एक और साल, आशीषों का एक और वर्ष! अपने फैंस, दोस्तों और परिवार से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं।"

बता दें केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने इसी साल 23 जनवरी को शादी की थी। इस कपल की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। उस वक्त दोनों की मुलाकात उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों को कई बार साथ में देखा गया और फिर दोनों ने लंबे अफेयर के बाद शादी रचा ली।

वहीं, आईपीएल 2023 में केएल राहुल के बल्ले से रन आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक खेले 6 मुकाबलों में 194 रन बनाए हैं और अपनी कप्तानी में चार मैचों में टीम को जीत दिलाई है। लखनऊ की टीम ने 19 अप्रैल को खेले गए अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से मात दी। लखनऊ फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment