IPL 2023: 'इम्पैक्ट प्लेयर' वेंकटेश अय्यर ने लगाए ताबड़तोड़ शॉट्स, जबरदस्त बल्लेबाजी का वीडियो आया सामने 

Photo Courtesy: Kolkata Knight Riders Instagram
Photo Courtesy: Kolkata Knight Riders Instagram

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद केकेआर की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अच्छी पारी खेली। मैच के बाद केकेआर ने वेंकटेश अय्यर की नेट्स पर अभ्यास करते हुए एक वीडियो साझा की।

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में अय्यर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया था। अय्यर ने इस मैच में 28 गेंदों में 34 रन बनाए थे। मैच के बाद केकेआर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर वेंकटेश अय्यर की एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में अय्यर नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। इस दौरान वो कई ताबड़तोड़ शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो को साझा करते हुए केकेआर ने कैप्शन में लिखा,

इम्पैक्ट प्लेयर। इम्पैक्टफुल परफॉर्मेंस।
Ad

फैंस को अय्यर की यह वीडियो काफी पसंद आ रही है। उनका कहना है कि अय्यर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और लगभग उन्होंने मैच में केकेआर को जीत के करीब पहुंचा दिया था। तो वहीं, कई और फैंस का कहना है कि केकेआर को अपनी टीम के चयन में बदलाव करने चाहिए और अय्यर से ओपनिंग करवानी चाहिए।

बता दें, मोहाली में खेले गए पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए मैच में केकेआर ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करने आये प्रभसिमरण सिंह ने पारी को तेज शुरूआती दी और 23 रन बनाए। राजपक्षे की अर्धशतकीय पारी और शिखर धवन की 29 गेंदों में 40 रनों की पारी के चलते पंजाब किंग्स ने अपने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए।

जवाब में केकेआर की शुरुआत खराब रही और शुरूआती झटके लगे। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 16वें ओवर के बाद बारिश की वजह से खेल रुक गया और DLS के तहत पंजाब किंग्स ने इस मैच को 7 रनों से जीत लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications