IPL 2023 - क्रुणाल पांड्या ने LSG की हार के लिए अपने शॉट सेलेक्शन को ठहराया जिम्मेदार, कही बड़ी बात

क्रुणाल पांड्या ने ली हार की जिम्मेदारी (Photo - IPL)
क्रुणाल पांड्या ने ली हार की जिम्मेदारी (Photo - IPL)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने आईपीएल 2023 (IPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी टीम को मिली हार के लिए पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। क्रुणाल पांड्या के मुताबिक सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन उनके एक खराब शॉट ने पूरे मैच का माहौल ही बदल दिया और इसकी वो पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।

मुंबई इंडियंस ने चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में टार्गेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई।

हालांकि एक समय टीम काफी अच्छी पोजिशन में थी लेकिन क्रुणाल पांड्या के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और टीम ने 32 रनों के अंतराल में अपने 8 विकेट गंवा दिए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स अब आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है, वहीं मुंबई इंडियंस ने क्वालीफ़ायर 2 में जगह बना ली है, जहां उनका सामना गुजरात टाइटंस से होगा।

स्ट्रैटजिक टाइम आउट के बाद हमने काफी खराब खेला - क्रुणाल पांड्या

मैच के बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या ने माना कि उनके एक खराब शॉट की वजह से पूरे मैच का नतीजा बदल गया। उन्होंने कहा,

हम एक समय अच्छी पोजिशन में थे लेकिन मेरे उस शॉट के बाद विकेट्स की झड़ी लग गई। हमें अच्छा क्रिकेट खेलना चाहिए था। वो शॉट बिल्कुल भी मुझे नहीं लगाना चाहिए था और मैं इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से लेता हूं। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी और हमें केवल बेहतर बैटिंग करने की जरूरत थी। स्ट्रैटजिक टाइम आउट के बाद हमने बिल्कुल भी अच्छी क्रिकेट नहीं खेली।

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पिछले सीजन भी प्लेऑफ में आकर हार गई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now