IPL 2023 - राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद बल्लेबाजों से नाराज हुए कुमार संगकारा, कही ये बड़ी बात

कुमार संगकारा ने बल्लेबाजों पर साधा निशाना (Photo Credit - IPLT20)
कुमार संगकारा ने बल्लेबाजों पर साधा निशाना (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और हेड कोच कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने टीम को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कुमार संगकारा के मुताबिक स्पिनर्स के खिलाफ उनके बल्लेबाजों ने बेहतर इंटेंट के साथ नहीं खेला और टीम अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाई।

आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 118 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस टार्गेट को 13.5 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की ना तो बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी चली। टीम की पिछले पांच मैचों में ये चौथी हार है और ऐसा लग रहा है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम मोमेंटम गंवा चुकी है।

हमने स्पिनर्स के खिलाफ काफी खराब क्रिकेट खेला - कुमार संगकारा

कुमार संगकारा ने टीम को मिली इस करारी हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,

जिस तरह की शुरूआत हमें मिली थी हम उसका पूरा फायदा नहीं उठा पाए। हम बस थोड़ी ही देर के लिए उस जज्बे के साथ खेलते हैं और उसके बाद बेचैन हो जाते हैं और दोनों स्पिनर्स के खिलाफ हमारा इंटेंट काफी कमजोर रहा। आप टी20 क्रिकेट में बैठकर चीजों के होने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। हालांकि राशिद खान और नूर अहमद ने जबरदस्त गेंदबाजी की और इसलिए मुझे लगता है कि सारा क्रेडिट गुजरात को जाता है। जिस तरह से उन्होंने खेला और उसके मुकाबले हमने जिस तरह से खेला, उसमें काफी अंतर है।

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम के अभी 10 अंक हैं और उनके चार मैच बचे हुए हैं। टीम चाहेगी कि अगले कुछ मैचों में जीत दर्ज करें। टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए इन मैचों में जीत दर्ज करनी ही होगी।

Quick Links