राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) के आईपीएल 2023 (IPL) में लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर टीम के हेड कोच और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने माना कि इस सीजन रियान पराग उतने अच्छे फॉर्म में नहीं हैं और इस बारे में चर्चा की जाएगी।
रियान पराग ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 12 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छ्क्का लगाया। हालांकि वो टीम को मैच नहीं जिता पाए। राजस्थान रॉयल्स की टीम आखिरी ओवर में आकर हार गई। पराग बल्लेबाजी के लिए 16वें ओवर में आए। उस वक्त टीम को 51 रन जीत के लिए बनाने थे। रियान पराग बतौर फिनिशर खेलते हैं और उनसे उम्मीद थी कि वह आखिर में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए मैच को फिनिश करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 15 रन बनाये। इसका मतलब कि उन्होंने बाक़ी की 10 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए और इसी वजह से उनकी आलोचना हो रही है।
रियान पराग को लेकर कुमार संगकारा ने दी प्रतिक्रिया
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुमार संगकारा ने रियान पराग के खराब फॉर्म को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा,
रियान पराग को उस परिस्थिति में जाकर ज्यादा से ज्यादा छक्के लगाने थे। उनको लेकर प्लान एकदम क्लियर था। हमारे पास ध्रुव जुरेल हैं जो पेसर्स को हिट कर सकते हैं। हमें मिडिल ओवर्स में केवल 2-3 छक्कों की जरूरत थी। पराग नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमें अपने खिलाड़ियों को लगातार सपोर्ट करना होगा। दुर्भाग्य से वो उतने बेहतरीन फॉर्म में नहीं रहे हैं। हम इस पर विचार करेंगे और देखेंगे कि कहां पर सुधार की गुंजाइश है।
आपको बता दें कि रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन इन दो प्लेयर्स का फॉर्म इस सीजन अभी तक राजस्थान के लिए चिंता का विषय रहा है।