केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2023 (IPL) के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बुरी तरह हरा दिया। टीम को मिली इस जबरदस्त जीत को लेकर कप्तान केएल राहुल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर के नियम की वजह से हमारी बैटिंग और बॉलिंग में काफी गहराई आ गई और इस जीत से काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस मिलेगा।
लखनऊ में खेले गए आईपीएल (IPL) 2023 के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) को 50 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 193/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स पूरे ओवर खेलकर 143/9 का ही स्कोर बना पाई। लखनऊ की तरफ से काइल मेयर्स ने 38 गेंदों में दो चौके और सात छक्के की मदद से 73 रन रन बनाए और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वहीं लखनऊ की तरफ से मार्क वुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट लिए और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिला दी।
हमने 30 रन ज्यादा बना दिए थे - केएल राहुल
केएल राहुल ने मुकाबले के बाद टीम के परफॉर्मेंस की तारीफ की। उन्होंने कहा,
ये काफी शानदार शुरूआत थी। पिच को लेकर हमें कुछ भी नहीं पता था लेकिन हमने स्टार्ट अच्छा किया है। इस जीत से हमें काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा। टॉस हमारे बस में नहीं है और नए नियम के बाद आप उस टीम के साथ खेल सकते हैं जिस टीम को खिलाना चाहते हैं। इससे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में काफी गहराई आ जाती है। मेरे हिसाब से हमने 30 रन ज्यादा बना दिए थे। काइल मेयर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। हमने स्पिनर्स के खिलाफ अटैक किया और उनको दबाव में डाला। आज मार्क वुड का दिन था और किसी भी गेंदबाज का ये सपना होता है कि वो पांच विकेट निकाले।