IPL 2023, LSG vs MI: एलिमिनेटर मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम, लाइव स्ट्रीम

मुंबई इंडियंस और गुजरात के बीच चेन्नई में मैच होगा
मुंबई इंडियंस और गुजरात के बीच चेन्नई में मैच होगा

आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले के होने के बाद अब एलिमिनेटर की बारी है। बुधवार को चेन्नई में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच मैच होना है। जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफ़ायर में खेलेगी और हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। मुंबई और लखनऊ की टीमों के बीच हुआ पिछला मुकाबला लखनऊ ने जीता था। इस बार मुंबई गलती नहीं करना चाहेगी।

पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की थी। मुंबई के लिए कैमरन ग्रीन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। मुंबई की टीम ने उस जीत के सहारे अंतिम चार में जगह हासिल की थी। इस बार प्लेऑफ़ है इसलिए एक अलग तरह का दबाव देखने को मिल सकता है। हालांकि मुंबई को प्लेऑफ़ में खेलने का काफी लम्बा अनुभव है। देखना होगा कि इस मैच में कैसा खेल देखने को मिलेगा।

संभावित एकादश

Lucknow Super Giants

काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, के गौतम, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

Mumbai Indians

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ऋतिक शोकीन

पिच और मौसम की जानकारी

मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यहाँ स्पिनर फ्रेंडली पिच देखने को मिल सकती है। पहले बैटिंग करने वाली टीम को 180 का स्कोर बनाने के बारे में सोचना चाहिए। मौसम साफ़ रहेगा। हालांकि थोड़ी गर्मी होगी लेकिन शाम में कम तापमान के कारण इसका अहसास नहीं होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे टॉस के साथ शुरू होगा। शाम 7 बजकर 30 मिनट पर पहली गेंद डाली जाएगी। इसे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर लाइव आएगा।

Quick Links