आईपीएल में शनिवार के डबल हेडर में दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएग। सीजन का यह 21वां मुकाबला है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में लखनऊ का पलड़ा भारी माना जा सकता है। हाल ही में पंजाब की टीम को गुजरात ने पराजित किया है। लखनऊ की टीम बैटिंग में बेहतरीन दिख रही है। काइल मेयर्स, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। घरेलू मैदान पर खेलते हुए लखनऊ का प्रयास जीत दर्ज करने का होगा।
लखनऊ की टीम ने इस सीजन अब तक धाकड़ प्रदर्शन किया है। लखनऊ ने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करते हुए 6 अंक अर्जित किये हैं। घरेलू मैदान का फायदा लखनऊ की टीम निश्चित रूप से उठाना चाहेगी। देखना होगा कि पंजाब की टीम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पर कैसा प्रदर्शन करेगी। घरेलू मैदान होने की वजह से लखनऊ का पलड़ा निश्चित रूप से भारी माना जा सकता है। पंजाब की टीम को अपने बल्लेबाजी में सुधार करने की आवश्यकता होगी।
संभावित एकादश
LSG
केएल राहुल, डी कॉक, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
Punjab Kings
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट/लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।
पिच और मौसम की जानकारी
लखनऊ स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए अच्छी है। पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 से ज्यादा रन बनाने के बारे में सोचना होगा। मौसम को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस का समय शाम 7 बजे है। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह जियो सिनेमा पर लाइव देखा जा सकता है।