आईपीएल में 10वां मैच शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच खेला जाएगा। लखनऊ को एक मैच में जीत मिली है। एक मुकाबले में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कड़ी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हैदराबाद की टीम पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी। लखनऊ के पास होम एडवांटेज जरूर रहेगा। पिछले मैच की गलतियों में सुधार करते हुए हैदराबाद इस बार धमाका करने का प्रयास करेगी।
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम बैटिंग में मजबूत दिखाई देती है। सनराइजर्स को बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी। हालांकि बल्लेबाजी में हैदराबाद को एडेन मार्करम की सेवाएं मिलेंगी। वह मुकाबले के दौरान टीम को लीड भी करेंगे। पिछले मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार टीम के कप्तान थे। दोनों टीमें एक बेहतर रणनीति के तहत मैदान पर उतरती है, तो एक कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
संभावित एकादश
Lucknow Super Giants
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान, यश ठाकुर।
Sunrisers Hyderabad
मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन, वॉशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद, टी नटराजन, उमरान मलिक, भवनेश्वर कुमार।
पिच और मौसम की जानकारी
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए मददगार रहेगी। टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया जा सकता है। पहले खेलते हुए 180 का स्कोर बनाने के बारे में सोचना चाहिए। मौसम साफ रहेगा और बारिश की आशंका नहीं है। एक पूर्ण मुकाबला देखने को मिलेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगा। डिजिटल में जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर मुकाबला देखा जा सकता है।