लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम निश्चित तौर पर बेन स्टोक्स के लिए बोली लगाएगी, दिग्गज का बयान

Pakistan v England - ICC Men
Pakistan v England - ICC Men's T20 World Cup: Final

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आगामी IPL ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ऐसी है जो स्टोक्स के लिए बोली लगा सकती है। अश्विन के मुताबिक अगर बेन स्टोक्स को टीम नहीं खरीद पाई तभी वो दूसरे प्लेयर्स की तरफ भागेंगे।

बेन स्टोक्स की अगर बात करें तो उन्होंने आखिरी बार आईपीएल में 2021 में खेला था। राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला मैच खेलते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी और इसके बाद वो पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। वहीं आईपीएल 2022 का वो हिस्सा नहीं थे। आईपीएल में अभी तक बेन स्टोक्स ने 43 मैचों में 920 रन बनाए हैं और उनका 134 का स्ट्राइक रेट रहा है। वहीं उन्होंने 28 विकेट भी चटकाए हैं। बेन स्टोक्स ने आईपीएल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2017 के आईपीएल सीजन में किया था और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। इस वक्त भी वो काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बेन स्टोक्स को ऑक्शन के दौरान खरीद सकती है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम निश्चित तौर पर बेन स्टोक्स के पीछे जाएगी। अगर उनको वो हासिल नहीं कर पाते हैं तभी दूसरे प्लेयर्स को खरीदने की कोशिश करेंगे।

बेन स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप में किया था बेहतरीन प्रदर्शन

आपको बता दें कि बेन स्टोक्स टी20 के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का टाइटल जिताने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी। टीम के लिए कई मैचों में उन्होंने गेंद और बल्ले से बेहतरीन योगदान दिया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 42 और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में 52* रनों का योगदान दिया था और टीम को जीत दिलाई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता