2018 के सीजन के बाद पहली बार IPL में हुआ ये बड़ा कारनामा, सिर्फ दो टीमें कर पाईं हैं ऐसा

लखनऊ ने रोमांचक जीत हासिल की (Photo Credit - IPLT20)
लखनऊ ने रोमांचक जीत हासिल की (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2023 (IPL) का 15वां मुकाबला रोमांच की हदों को पार कर गया। जबरदस्त चौके-छक्के, बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी, शानदार कैच और मांकड़ आउट के ड्रामे से लेकर आखिरी गेंद पर जीत तक वो सबकुछ देखने को मिला जो एक क्रिकेट मैच से उम्मीद की जाती है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की और उनका आखिरी विकेट ही बचा था। ये कारनामा आईपीएल में कई साल के बाद हुआ है।

पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली, कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार पारियां खेलीं। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने विस्फोटक पारी खेली और मामला आखिरी ओवर तक पहुंच गया।

आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और टीम ने चौथी गेंद पर स्कोर बराबर कर दिया। हालांकि पांचवीं गेंद पर जयदेव उनादकट 9 रन बनाकर आउट हो गए। अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था और लखनऊ का सिर्फ एक ही विकेट बचा हुआ था। आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल जब छठी गेंद डालने के लिए दौड़े तो फिर चालाकी दिखाते हुए नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज रवि बिश्नोई को मांकड़ आउट करना चाहा लेकिन वो इस दौरान चूक गए। जब वो आगे निकल गए और अपना गेंदबाजी का एक्शन पूरा कर लिया तब थ्रो के जरिए विकेट पर मारा लेकिन अंपायर ने इसे अमान्य करार दिया और फिर आखिरी गेंद पर बाई के रूप में एक रन लेकर लखनऊ ने जीत हासिल कर ली।

लखनऊ ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल करके बनाया रिकॉर्ड

इस तरह लखनऊ ने एक विकेट शेष रहते आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। 2018 के बाद आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की हो और उसका एक ही विकेट बचा हो। आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस तरह से जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता