IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स की पहले गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI में अहम बदलाव 

टॉस के दौरान क्रुणाल पांड्या और रोहित शर्मा
टॉस के दौरान क्रुणाल पांड्या और रोहित शर्मा

IPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच चेन्नई में खेला जाना है। टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। चेन्नई का विकेट इस समय अच्छा लग रहा है, पता नहीं कितनी क्रैक होगी। मुंबई में हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं, यहां लंबी बाउंड्री के साथ यहां, स्कोर खड़ा करना बेहतर है। लड़के इसे लेकर उत्साहित हैं, हम क्वालीफाई कर चुके हैं और हम यहां हैं। मुंबई इंडियंस ने एक बदलाव किया है और कुमार कार्तिकेय की जगह ऋतिक शौक़ीन आये हैं।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने कहा कि यह उतार-चढ़ाव वाला सीजन रहा है, लेकिन हमने संघर्ष किया है और कभी हार नहीं मानी। हमारे पास मैच विजेता हैं, यह हमारी तरफ से टीम प्रयास है, यह वास्तव में अच्छा संकेत है। हमने सभी बेसिक्स को कवर किया है, बस हमें अपने स्किल्स को एक्सेक्यूट करने की आवश्यकता है। हम भी पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन अब हमें कुछ अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।

IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बदोनी, दीपक हूडा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, आकाश मढ़वाल, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरनडॉर्फ और क्रिस जॉर्डन

Quick Links