IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने तोड़ा हार का सिलसिला, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिकंदर रजा बने जीत के हीरो 

सिकंदर रजा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली
सिकंदर रजा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली

लखनऊ में खेले गए IPL 2023 के 21वें मुकाबले (LSG vs PBKS) में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 159/8 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में ही 161/8 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। इस तरह पंजाब ने अपने पिछले दो मुकाबलों में मिली हार के बाद, जीत की राह पर वापसी की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को ठोस शुरुआत मिली। काइल मेयर्स और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने 7.4 ओवर में 53 रन जोड़े। मेयर्स ने 23 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली। दीपक हूडा कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर सिकंदर रजा का शिकार बने। क्रुणाल पांड्या को 18 के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा ने चलता किया और अगली ही गेंद पर पिछले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले निकोलस पूरन को भी अपना शिकार बनाया, जो डक पर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस 15 रन बनाकर 18वें ओवर में 142 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान केएल राहुल ने अच्छी पारी खेली और सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 56 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाये। निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और टीम का स्कोर 160 के अंदर ही रहा। पंजाब किंग्स के लिए कप्तान सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही। पारी की तीसरी ही गेंद पर अथर्व तायडे बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। प्रभसिमरण सिंह भी 4 रन बनाकर चलते बने। मैथ्यू शॉर्ट ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 22 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। हरप्रीत सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया। एक छोर से सिकंदर रजा रन बना रहे थे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे। कप्तान सैम करन 6 और जितेश शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए। रजा ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 41 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। अंत में शाहरुख़ खान ने 10 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाकर अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए युद्धवीर सिंह, मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links