IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स की पहले बल्लेबाजी, पंजाब किंग्स को मिला नया कप्तान 

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन

IPL 2023 का 21वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच लखनऊ में खेला जाना है। पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हम पहले गेंदबाजी करेंगे। कुछ ऐसा जो हमने पूरे सीजन में नहीं किया है, इसलिए बस बदलाव की जरूरत थी। साथ ही हमारा पहला टॉस जो हमने इस सीजन में जीता है। करन ने जानकारी दी कि नियमित कप्तान शिखर धवन चोट की वजह से आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वहीं सिकंदर रजा की वापसी हुई है।

लखनऊ के कप्तान के केएल राहुल ने कहा कि अलग-अलग परिस्थितियों में खुद को चुनौती देना रोमांचक है। यहां यह हमारा पहला सीजन है, इसलिए प्रत्येक मैच का हम आंकलन और संशोधन करेंगे। 12-13 खिलाड़ी सेट हैं और गेम के आधार पर बदलाव का फैसला करते हैं। हर मैच में हम आए हैं और हमें हर बार चुनौती मिली है, लेकिन खिलाड़ियों ने जवाब दिया है। हर कोई खेल का लुत्फ उठा रहा है और चारों ओर अच्छा माहौल है, यहां हमें जो समर्थन मिला है उससे वास्तव में खुश हूं।

IPL 2023 के 21वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान) अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Quick Links

Edited by Prashant Kumar