आईपीएल (IPL 2023) 2023 का 37वां मैच गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच खेला गया, जिसमें सीएसके को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाये थे। जवाबी पारी में सीएसके पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई और मैच हार गई। मैच के बाद सीएसके टीम के दो युवा श्रीलंकाई गेंदबाज RR टीम के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के साथ नजर आये, जिसकी तस्वीर सीएसके ने एक खास कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।
आईपीएल विश्व की सबसे बड़ी और महंगी टी20 लीग है और इसमें कई देशों के युवा और दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं। श्रीलंका टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं, लेकिन अब वो गेंदबाजी कोच के रूप में राजस्थान रॉयल्स को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस बीच चेन्नई के विरुद्ध हुए मैच के बाद उन्होंने अपने हमवतन युवा खिलाड़ियों मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) से मुलाकात की, जो कि चेन्नई के लिए खेल रहे हैं। CSK ने इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
अन्य M3 टेस्ट जिसे आप नहीं लेना चाहते हैं।
वहीं, मौजूदा सत्र में इन दोनों श्रीलंकाई गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो 22 वर्षीय महीश तीक्षणा ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। दूसरी ओर मथीशा पथिराना ने चार मुकाबले खेले हैं और चार ही विकेट हासिल किये हैं।
गौरतबल है कि RR के विरुद्ध मिली हार के बाद सीएसके की टीम अब अंक तालिका में तीसरे पायदान पर खिसक गई है जबकि राजस्थान की टीम पहले साथ पर आ गई है। टूर्नामेंट में चेन्नई अब अपना अगला मैच 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।