मुंबई इंडियंस (MI) की टीम गुजरात टाइटंस (GT) से हारकर आईपीएल 2023 (IPL) के प्लेऑफ से बाहर हो गई है। वहीं टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रोहित शर्मा के कप्तानी काफी तारीफ की और कहा कि कप्तान ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है। बाउचर के मुताबिक कप्तान ने बेहतरीन तरीके से लीड किया।
रोहित शर्मा का खुद का परफॉर्मेंस आईपीएल के इस सीजन अच्छा नहीं रहा। बल्ले से वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि अपनी कप्तानी में टीम को उन्होंने प्लेऑफ तक जरूर पहुंचाया। कुछ मैचों में मिली करारी हार के बावजूद मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन वापसी की और अंतिम-4 तक का सफर तय किया।
हमने पॉजिटिव एप्रोच के साथ खेला - मार्क बाउचर
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मार्क बाउचर ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा एक क्वालिटी प्लेयर हैं। हम जिस तरह से खेलना चाहते थे, उसमें रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर टीम को लीड किया। मेरे हिसाब से इस सीजन हमारी बल्लेबाजी काफी बेहतरीन रही। सीजन के शुरुआत में हमने अपने आंकड़ों को देखा और उसके हिसाब से ये तय किया कि कहां-कहां पर सुधार की जरूरत है। कप्तान टीम के उस विजन को खिलाड़ियों तक पहुंचाने के लिए सबसे बेस्ट इंसान होता है। अगर आप पावरप्ले में हमारे गेम की पिछले सीजन से तुलना करें तो इस सीजन हमने काफी ज्यादा बेहतर स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। हमने पॉजिटिव तरीके से खेला है।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 18.2 ओवर में 171 रन बनाकर सिमट गई।