IPL 2023 - सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को दी रेस्ट लेने की सलाह, मुंबई इंडियंस की तरफ से मिला ये जवाब

रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हाल ही में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा को आईपीएल (IPL) में कुछ मैचों के लिए रेस्ट ले लेना चाहिए और उसके बाद रिफ्रेश होकर वापसी करना चाहिए। गावस्कर के इस स्टेटमेंट को लेकर मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को बिल्कुल भी रेस्ट की जरूरत नहीं है। बाउचर के मुताबिक जब तक रोहित खुद से आकर नहीं कहते हम उनको रेस्ट नहीं देंगे।

दरअसल गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को रेस्ट लेने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था,

रोहित शर्मा को ब्रेक लेना चाहिए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खुद को फ्रेश रखने की जरूरत है। उन्हें आखिर के कुछ मैचों के लिए वापसी करनी चाहिए लेकिन अभी के लिए उन्हें ब्रेक लेने की जरूरत है। ऐसा लग रहा है कि वो किसी चिंता में डूबे रहते हैं। शायद वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में सोच रहे हों। मेरे हिसाब से उन्हें थोड़े ब्रेक की जरूरत है। अब कोई चमत्कार ही मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है।

कप्तान रोहित शर्मा को रेस्ट की जरूरत नहीं है - मार्क बाउचर

वहीं टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने गावस्कर के इस बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

मुझे नहीं लगता है कि रोहित शर्मा को रेस्ट की जरूरत है। हम चाहते हैं कि रोहित लगातार खेलें, क्योंकि वो एक अच्छे खिलाड़ी और कप्तान हैं। हालांकि अगर रोहित शर्मा खुद से आकर कहते हैं कि उन्हें रेस्ट चाहिए, तब हम इस बारे में सोचेंगे। लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा कुछ नहीं कहा है तो इसी वजह से वो जब तक उपलब्ध हैं, खेलते रहेंगे।

Quick Links