मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पंजाब किंग्स (Pbks) के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी पर काफी सवाल उठ रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने पारी का 16वां ओवर डाला था और उसमें 31 रन दे दिए थे और इसके बाद मोमेंटम पंजाब किंग्स की तरफ चला गया था। इसको लेकर टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे गेंदबाजों की बजाय अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी सौंपी। बाउचर के मुताबिक रोहित शर्मा ने उस वक्त मैच-अप की वजह से ये फैसला लिया होगा कि अर्जुन से गेंदबाजी कराना सही रहेगा।
पंजाब किंग्स की टीम की रन गति एक समय काफी कम थी और टीम ज्यादा बड़ा स्कोर बनाती हुई नहीं दिख रही थी। 15 ओवर के बाद पंजाब किंग्स ने 4 विकेट पर सिर्फ 118 रन बनाए थे। इसके बाद अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने अपने इस ओवर में 31 रन दे दिए। इसके बाद पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को मोमेंटम मिल गया और उन्होंने 214 रन बना दिए। आखिर के पांच ओवरों में पंजाब ने 100 के करीब रन बना दिए और आखिर में जाकर यही रन मुंबई इंडियंस को भारी पड़ गए।
मैच - अप की वजह से अर्जुन तेंदुलकर से गेंदबाजी कराई गई - मार्क बाउचर
अर्जुन तेंदुलकर के इस महंगे ओवर के बाद ये सवाल उठने लगे कि पियूष चावला से क्यों गेंदबाजी नहीं कराई गई जिन्होंने अपना पूरा स्पेल ही नहीं डाला। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हेड कोच मार्क बाउचर से ये सवाल किया गया। उन्होंने इसके जवाब में कहा,
रोहित शर्मा एक काफी अनुभवी क्रिकेटर हैं और उस समय उन्हें यही सही लगा होगा। मेरे हिसाब से अर्जुन ने 14वें या 15वें ओवर में गेंदबाजी की थी। रोहित शर्मा को उस वक्त लगा होगा कि ये मैच-अप सही रहेगा और इसी वजह से उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर से गेंदबाजी कराने का फैसला लिया।