IPL 2023 - सूर्यकुमार यादव के ऊपर हम ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते हैं...खराब फॉर्म को लेकर आई प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म लगातार जारी है
सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म लगातार जारी है

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम इस वक्त सूर्यकुमार यादव के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालती है और उन्हें पूरा भरोसा है कि वो एक समय पर वो जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे, बस थोड़ा धैर्य रखना होगा।

सूर्यकुमार यादव का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वो तीनों ही मैचों में जीरो पर आउट हो गए थे। इसके बाद आईपीएल में भी पहले दो मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा है। अभी तक दो पारियों में वो सिर्फ 16 रन ही बना पाए हैं। इससे पता चलता है कि वो कितने खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव जरूर बेहतर प्रदर्शन करेंगे - मार्क बाउचर

हालांकि मार्क बाउचर सूर्यकुमार यादव के फॉर्म से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,

सूर्यकुमार यादव काफी टैलेंटेड क्रिकेटर हैं और दुनिया के बेस्ट टी20 प्लेयर्स में से एक हैं। भले ही अभी उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं लेकिन वो एक बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वो हमारे लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे। मैं उनके ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहता हूं। हम सबको पता है कि वो क्या कर सकते हैं। कई बार आप खराब पैच से गुजरते हैं। हम उनको लगातार बैक करेंगे।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव का फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय है। कप्तान रोहित शर्मा ने सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने की बात कही है। टीम दो मुकाबले हार चुकी है और इन दो मैचों में बड़े प्लेयर्स का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से टीम भी हारी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment