मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हेड कोच मार्क बाउचर ने अपनी टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब टीम की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों के कंधों पर है। उनकी जिम्मेदारी है कि वो अब इस टीम को आगे लेकर जाएं। मार्क बाउचर ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की काफी तारीफ की।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला, जिसमें टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। तिलक वर्मा के अलावा बाकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। तिलक वर्मा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने अपने बल्ले से आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 84 रन बनाये, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे।
युवा खिलाड़ी अब टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करें - मार्क बाउचर
मार्क बाउचर ने इसको लेकर कहा "आईपीएल एक बहुत बड़ा इवेंट है और हमारे कुछ युवा खिलाड़ियों के लिए ये एक बेहतरीन मौका है। जिस तरह से मुंबई ने पिछले कुछ सालों से अपनी टीम चुनी है उन्होंने युवा प्लेयर्स पर ज्यादा निवेश किया है। अब उन युवा खिलाड़ियों के ऊपर जिम्मेदारी है कि वो टीम को आगे लेकर जाएं।"
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम पर बड़े सवाल उठाए हैं। टॉम मूडी के मुताबिक इस सीजन मुंबई की टीम में कई सारी कमियां हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस का बैलेंस उतना अच्छा नहीं है जैसा पहले रहा करता था और इसी वजह से वो इस बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएंगे।
मुंबई इंडियंस को अब अपने होम ग्राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स से मैच खेलना है और इस मुकाबले में टीम जीत की उम्मीद करेगी।