IPL 2023 - सूर्यकुमार यादव IPL में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे, सीजन के आगाज से पहले कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है
सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हेड कोच मार्क बाउचर ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें पूरा यकीन है कि आईपीएल (IPL) के दौरान जब लोग चीयर अप करेंगे तो फिर सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोलेगा। मार्क बाउचर ने सूर्यकुमार यादव को दुनिया में टी20 का सबसे बेहतरीन प्लेयर बताया है।

दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में सूर्या गोल्डन डक पर आउट हुए थे, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई। हालांकि आईपीएल के दौरान सूर्या इस नाकामी को भुलाकर फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे।

सूर्यकुमार यादव दुनिया के बेस्ट टी20 प्लेयर हैं - मार्क बाउचर

वहीं मार्क बाउचर ने इस दिग्गज बल्लेबाज पर पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने सीजन के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "सूर्यकुमार यादव बिल्कुल ठीक हैं। उम्मीद है कि क्राउड उनके लिए चीयर करेगा और वो फॉर्म में वापसी करेंगे। वो शायद पूरी दुनिया में टी20 के बेस्ट प्लेयर हैं।"

इससे पहले दिनेश कार्तिक ने भी कहा था कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के लगातार तीन मैचों में जीरो पर आउट होने को लेकर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि सूर्या आईपीएल में काफी रन बनाएंगे।

उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा था "हर बल्लेबाज इससे गुजरता है। हर कोई उनके लिए बुरा महसूस कर रहा है क्योंकि उनके पास काफी जबरदस्त प्रतिभा है, लेकिन टी20 एक अलग प्रारूप है, और वह उस प्रारूप में बेहतरीन हैं। इसलिए जब वह मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनते हैं, तो वह एक अलग खिलाड़ी हैं। वह ड्रेसिंग रूम में जाने से आत्मविश्वास हासिल करेंगे, यह जानते हुए कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने इसी प्रारूप में काम किया है।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment