IPL 2023 : DC के खिलाफ मुकाबले से MI के कप्तान रोहित शर्मा ने जताई अपनी टीम की पहली जीत की उम्मीद, देखें वीडियो

Rohit Sharma (PC: MI Instagram)
Rohit Sharma (PC: MI Instagram)

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) की टीम इस सीजन (IPL 2023) अब तक अपना जीत का खाता नहीं खोल पाई है। टीम को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की टीम आज (11 अप्रैल) अपने तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। ऐसे में टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दिल्ली के खिलाफ मैच में अपनी टीम की पहली जीत की उम्मीद जता रहे हैं।

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने अगले मैच में जीत दर्ज करने की उम्मीद जताते दिखाई दे रहे हैं।

उम्मीद है कि हम जीत दर्ज करेंगे - रोहित शर्मा

इस वीडियो में रोहित प्रैक्टिस से लौट कर अपनी टीम को अगले मैच के लिए हौसलाअफजाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रोहित अपनी टीम से कहते हैं, "फीलिंग गुड। हम जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम जीत दर्ज करेंगे। कल हमारा दिन है।"

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई की टीम को अपने पहले दो मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। टीम को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 8 विकेट से हराया, वहीं पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से शिकस्त दी। ऐसे में टीम की नजरें अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज कर इस सीजन की पहली जीत हासिल करने पर टिकी हैं।

वहीं, दिल्ली की टीम भी इस सीजन अब तक एक मैच भी जीतने में नाकाम रही है। दिल्ली को अब तक खेले अपने तीनों मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमें आज रात अपनी पहली जीत के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

Quick Links