IPL 2023, MI vs CSK: 12वें मुकाबले का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

मुम्बई इंडियंस को पहली जीत की तलाश है
मुम्बई इंडियंस को पहली जीत की तलाश है

आईपीएल (IPL 2023) में पहला मैच खेलने के काफी समय के बाद मुम्बई इंडियंस अपने अगले मुकाबले में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। पहले मैच में मुम्बई इंडियंस को आरसीबी ने हराया था। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस अब अपना दूसरा मैच (MI vs CSK) खेलेगी। चेन्नई को अपने पहले मैच में गुजरात से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे मैच में चेन्नई ने जीत दर्ज की थी।

Ad

मुम्बई इंडियंस की टीम को मैच जीतने के लिए बड़ा स्कोर करना होगा। बाद में बैटिंग आती है, तो एक सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होगी। गेंदबाजी में मुम्बई इंडियंस की टीम कमजोर दिखाई देती है। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे और अंबाती रायडू जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में उनके पास दीपक चाहर, जडेजा जैसे नाम हैं। एक कड़ा मैच देखने को मिल सकता है। घरेलू मैदान होने के कारण मुम्बई इंडियंस का पलड़ा भारी माना जा सकता है।

संभावित एकादश

Mumbai Indians

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह/संदीप वॉरियर, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद अरशद खान।

Chennai Super Kings

डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

पिच और मौसम की जानकारी

मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में घरेलू टीम मुम्बई इंडियंस के मैच में मौसम को लेकर चिंता की बात नहीं है। पिच बैटिंग के लिए मददगार होगी। पहले खेलने वाली टीम को 200 का स्कोर करना होगा। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर यह मैच शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर मुकाबले का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications