IPL 2023 - इंडिया-पाकिस्तान वाला माहौल रहता है...MI vs CSK मैच को लेकर आई प्रतिक्रिया

Nitesh
आज दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला है
आज दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला है

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच आईपीएल 2023 (IPL) में मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन टीमों के बीच मैच की तुलना इंडिया-पाकिस्तान मैच से कर डाली है। हरभजन के मुताबिक जब-जब मुंबई और चेन्नई के बीच आईपीएल में मुकाबला होता है तो फिर पूरी तरह से इंडिया-पाकिस्तान वाले मैच का माहौल रहता है।

आईपीएल 2023 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और सीएसके के बीच हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो मुंबई की टीम 21-15 से आगे है। वहीं वानखेड़े में भी मुंबई इंडियंस ने सीएसके के खिलाफ 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं।

इस मुकाबले को लेकर काफी चर्चा की जा रही है और हरभजन सिंह ने इसे काफी बड़ा मैच बताया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "बड़े मैचों में एक बड़े प्लेयर को परफॉर्म करना चाहिए। इसलिए मेरा मानना है कि रोहित शर्मा रन बनाएंगे और सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हैं और यहां पर मुंबई को हराना काफी मुश्किल है। दोनों टीमों का बैटिंग ऑर्डर काफी शानदार है।'

मुंबई और सीएसके के बीच मैच का माहौल जबरदस्त होता है - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने आगे कहा "जब ये दोनों टीमें आपस में खेलती हैं तो फिर इंडिया-पाकिस्तान मैच जैसा माहौल हो जाता है। मैंने काफी मैच इनके लिए खेले हैं। अगर आपको बड़ा प्लेयर बनना है तो फिर इस तरह के मैचों में परफॉर्म करना होगा।"

आपको बता दें कि इससे पहले सीएसके के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने इस मुकाबले की तुलना फुटबॉल के मैनचेस्टर यूनाईटेड और लिवरपूल के मुकाबले से की है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट से इतर ये सबसे बड़ा गेम है। अगर फुटबॉल से इसकी तुलना करें तो ऐसा लगता है जैसे मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम लिवरपूल से खेल रही हो।

Quick Links