इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन आईपीएल 2023 (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्पिनर मयंक मारकंडे (Mayank Markande) से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। माइकल वॉन ने मयंक की काफी तारीफ की है और कहा है कि उनको पिक करना किसी भी बल्लेबाज के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है।
मयंक मारकंडे की अगर बात करें तो पिछले कई मैचों से वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। मारकंडे ने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट भी निकाले। टीम को जीत दिलाने में उनका काफी अहम योगदान रहा।
मयंक मारकंडे दोनों तरफ से स्पिन कराते हैं - माइकल वॉन
मारकंडे की इस गेंदबाजी से माइकल वॉन काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने मैच के बाद क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा "मयंक मारकंडे काफी चतुर गेंदबाज हैं। उनके पास दूसरी तरफ से भी स्पिन कराने की क्षमता है। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें पिक करना इतना आसान होता होगा। बल्लेबाज समझ ही नहीं पा रहे होंगे कि गेंद किस तरफ से स्पिन होगी। जब आपको यही ना पता हो तो फिर शॉट लगाना आसान नहीं होता है।"
माइकल वॉन ने इसी बातचीत के दौरान अक्षर पटेल को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर ना भेजे जाने के दिल्ली कैपिटल्स के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल जब तक बल्लेबाजी के लिए आए मैच दिल्ली कैपिटल्स के हाथ से जा चुका था और इसी तरह से दिल्ली ने इस आईपीएल सीजन रणनीतिक तौर पर कई गलतियां की हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई।