दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम भले ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबला हार गई लेकिन इसके बावजूद टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श का मानना है कि उनके लिए कई सारे पॉजिटिव इस मैच से निकलकर सामने आए। मार्श के मुताबिक दिल्ली ने कई मुकाबले करीब आकर गंवा दिए लेकिन अभी टूर्नामेंट में काफी समय बचा है और उन्हें लगातार मैच जीतने की जरूरत है।
मिचेल मार्श ने इस मुकाबले में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे पहले गेंदबाजी के दौरान 4 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 27 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने 39 गेंद पर 63 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 6 छक्के लगाए। वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अब हमें आने वाले मुकाबले जीतने होंगे - मिचेल मार्श
मुकाबले के बाद मार्श ने अपने खुद के परफॉर्मेंस और टीम को मिली हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
लय में आने के लिए मुझे थोड़ा समय लगा लेकिन ये हार निराश करने वाली है। फिल साल्ट के साथ मेरी पार्टनरशिप हुई थी लेकिन हम मैच नहीं जिता पाए। विकेट बीच में थोड़ी स्लो भी हो गई थी। हालांकि कई सारे पॉजिटिव भी हमारे लिए रहे। हम कई मैच करीब आकर हार गए हैं। अभी टूर्नामेंट में काफी वक्त बचा है और अब जरूरी है कि हम बचे हुए मैचों में जीत हासिल करें।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स की पांच मैचों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ये पहली हार है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिडिल ऑर्डर एक बार फिर बड़ी समस्या रही। मनीष पांडे, सरफराज खान, प्रियम गर्ग जैसे बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए।