आईपीएल (IPL) में जब भी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मुकाबला होता है तो हर किसी की निगाहें उस पर टिकी हुई होती हैं। ये आईपीएल का सबसे बड़ा मैच माना जाता है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने MI vs CSK के बीच मुकाबले की तुलना इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाईटेड और लिवरपूल के मुकाबले से की है।
आईपीएल 2023 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल 2023 में एक मैच खेला है और उसमें उन्हें हार मिली थी। उन्हें अभी भी पहली जीत की तलाश है। चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने दो में से एक मैच जीता है और एक मुकाबले में उन्हें शिकस्त मिली है। वो अपना पिछला मैच जीतकर आ रहे हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर ये सबसे बड़ा गेम है - मोईन अली
इस मुकाबले की काफी ज्यादा चर्चा की जा रही है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने इस बड़े मैच की तुलना इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाईडेट और लिवरपूल के बीच मैच से की है। उन्होंने कहा,
मैं इस मैच का इंतजार कर रहा हूं। ये दोनों टीमें आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें हैं और इनकी फैन-फॉलोइंग काफी ज्यादा है। इंटरनेशनल क्रिकेट से इतर ये सबसे बड़ा गेम है। अगर फुटबॉल से इसकी तुलना करें तो ऐसा लगता है जैसे मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम लिवरपूल से खेल रही हो। सीएसके की ही तरह मुंबई की टीम भी काफी जबरदस्त है।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स चाहेगी कि लगातार दूसरी जीत दर्ज की जाए तो वहीं मुंबई इंडियंस अपना खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगी।