IPL 2023 : एमएस धोनी के बाद कौन बन सकता है CSK का कप्तान? मोइन अली ने इस दिग्गज का लिया नाम

चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन एक हार एक जीत मिली है
चेन्नई सुपर किंग्स को भविष्य के लिए कप्तान की खोज है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2019 में अलविदा कहने के बाद जब भी एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल (IPL) का सीजन खेलने आते हैं तो ये कयास लगाए जाते हैं कि इस साल का आईपीएल उनका आखिर सीजन होगा। वहीं एक और बहस छिड़ जाती है कि, धोनी के बाद सीएसके की कप्तानी कौन संभालेगा और इस मुद्दे पर खिलाड़ी और क्रिकेट के जानकर की प्रतिक्रिया आने लगती है।

इस साल फिर से इसको लेकर चर्चा चल रही और इस मुद्दे को लेकर आईपीएल में उनकी ही टीम में खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने प्रतिक्रिया दी है।

मोइन अली ने बताया बेन स्टोक्स को धोनी का उत्तराधिकारी

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मोइन अली ने निकट भविष्य में टीम के कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स का चयन किया है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने माना है कि टीम के साथ स्टोक्स ने अब अच्छी तरह से तालमेल बिठा लिया है, और खुद को बेहतर तरीके से स्थापित कर लिया है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मोईन ने कहा,

वह वास्तव में अपने आप को खुश महसूस कर रहें हैं। सीएसके उस तरह की फ्रेंचाइजी है जहां आप यहां आते हैं और आप खुद का आनंद लेते हैं और वास्तव में इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना पसंद करते हैं। स्टोक्स वास्तव में टीम में अच्छी तरह से स्थापित हो गए हैं। टीम के लिए उनका अनुभव बेस्किमती है और वह टीम का एक बड़ा हिस्सा हैं। मुझे लगता है कि यह बेशक ही एक मौका है, क्योंकि उन्होंने वास्तव में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन एमएस धोनी अभी भी टीम के कप्तान हैं और वह कुछ समय के लिए इस पद पर बने रहेंगे।

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले मुकाबले में सीएसके की जीत के हीरो मोइन अली ही रहे थे जिन्होंने 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे और अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment