IPL 2023 : "अगर सूर्यकुमार यादव 12 बार 0 बनाएं तो भी कोई बात नहीं" - दिग्गज ने किया भारतीय बल्लेबाज का बचाव 

सूर्यकुमार यादव ने इस आईपीएल में 3 मैचों में 16 रन बनायें है
सूर्यकुमार यादव ने इस आईपीएल में 3 मैचों में 16 रन बनायें है

अंतरराष्ट्रीय टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का फॉर्म हाल फिलहाल कुछ अच्छा नहीं रहा है और वे मैदान पर रन बनाने के लिए जूझते दिख रहे हैं। कभी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले सूर्या का हाल इतना खराब है कि वह अपना खाता खोलने में भी जूझ रहे हैं और उनका ये संघर्ष आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी जारी है।

मुंबई इंडियंस के लिए खेले इस सीजन तीन मैचों में सूर्य ने 15,1 और 0 रनों की पारियां खेली हैं। सूर्यकुमार यादव के खराब फॉर्म की चर्चा हर तरफ हो रही है। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ सूर्यकुमार यादव के समर्थन में नजर आये। कैफ ने बताया कि क्यों मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

सूर्यकुमार यादव को मौके मिलने चाहिए - मोहम्मद कैफ

स्पोर्ट्सकीड़ा के साप्ताहिक स्पेशल शो एसके मैच की बात से बोलते हुए कैफ ने कहा,

अगर वो 12 बार भी शून्य पर आउट होते हैं, तो भी कोई बात नहीं। वो जिस तरह के खिलाड़ी है, उन्हें अब भी मौका दिया जा सकता है।

उन्होंने आगे बात करते हुए सूर्या द्वारा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में खेली उनकी ताबड़तोड़ पारियों का भी जिक्र किया और कहा,

उन्होंने जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में किया वो किसी भी गेंदबाज को उनके खिलाफ गेंदबाजी करने में डरा सकता है। तो चार डक उनके लिए कुछ नहीं हैं।

अगर मुंबई इंडियंस के आईपीएल के इस सीजन पर नजर डालें तो, अपने खेलें तीन मुकाबलों में दो में हार तो एक में जीत मिली है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने जीत के साथ इस सीजन में अपना खाता खोला था। मुंबई इंडियंस फिलहाल अंकतालिका में नौवें स्थान पर है और अब रविवार को टीम अपने अगले मुकाबले में दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिडे़गी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar