मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अनकैप्ड खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Verma) के हेलिकॉप्टर शॉट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। तिलक वर्मा ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच में एक हेलिकॉप्टर शॉट लगाया और उसकी तुलना एम एस धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट से की जा रही है। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के मुताबिक अगर तिलक वर्मा के इस शॉट को ध्यान से देखा जाए तो ऐसा लगता है कि जैसे ये शॉट खुद एम एस धोनी ने लगाया हो।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला, जिसमें टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। तिलक वर्मा के अलावा बाकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। तिलक वर्मा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने अपने बल्ले से आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 84 रन बनाये, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे। उन्होंने टीम के स्कोर को 171 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
तिलक वर्मा के हेलिकॉप्टर शॉट की मोहम्मद कैफ ने की तारीफ
तिलक वर्मा ने मैच के दौरान एक हेलिकॉप्टर शॉट भी लगाया जिसकी काफी तारीफ हो रही है। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान मोहम्मद कैफ ने कहा "लेग साइड पर तिलक वर्मा काफी मजबूत हैं। वो बॉटम हैंड का प्रयोग करते हैं लेकिन अपने लिए जगह भी बना लेते हैं। वो ग्राउंड में सीधे छक्का लगाते हैं और स्कूप शॉट भी खेलते हैं। तो ऐसा नहीं है कि वो केवल लेग साइड पर ही रन बना सकते हैं। उनके हेलिकॉप्टर शॉट को अगर आप ध्यान से देखें तो आपको ये लगेगा कि जैसे एम एस धोनी ने ये शॉट लगाया हो, क्योंकि आप उन्हें यहां पर एक राइट हैंड बल्लेबाज के तौर पर देखेंगे।"