IPL 2023 : "लम्बे समय बाद इशान किशन लय में नजर आये" - PBKS के खिलाफ धमाकेदार पारी को लेकर आई प्रतिक्रिया 

इशान किशन ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई और बेहतरीन अर्धशतक भी जड़ा
इशान किशन ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई और बेहतरीन अर्धशतक भी जड़ा

3 मई को मोहाली में खेले गए पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) ने एक जबरदस्त जीत दर्ज की और इस जीत में इशान किशन (Ishan Kishan) का अहम योगदान रहा। इशान ने शानदार अर्धशतक जड़ा और उन्हें बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इशान की पारी से पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ भी काफी प्रभावित नजर आये और उन्होंने कहा कि लम्बे समय बाद यह बल्लेबाजी लय में नजर आया।

मुंबई ने पंजाब किंग्स के द्वारा दिए गए 215 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इशान किशन ने सिर्फ 41 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 75 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान, मोहम्मद कैफ ने कहा कि इशान किशन का फॉर्म में आना मुंबई के लिए अच्छा संकेत हैं। उन्होंने कहा,

ये आगामी मैचों के लिए मुंबई इंडियंस के लिए शानदार संकेत हैं कि उनके बल्ले से रन आए क्योंकि उन्होंने अब तक बहुत अधिक रन नहीं बनाए थे। उन्होंने प्रभावशाली पारी नहीं खेली थी। मुंबई इंडियंस को इस पारी से काफी फायदा होगा

लेग साइड इशान किशन का मजबूत एरिया है - मोहम्मद कैफ

इस 42 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि किशन लंबे समय बाद लय में दिख रहे थे और मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने खेल पर कायम रहे। किशन ने सूर्यकुमार यादव के साथ 116 रन की मैच विजयी साझेदारी की और अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। कैफ ने कहा,

वह शुरुआत में थोड़ा अटक गए। ऋषि धवन का स्पैल खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी बाहें खोलीं। लेग साइड उनका मजबूत एरिया है और उन्होंने सामने के एरिया को भी टारगेट किया। इसलिए वह अपने खेल पर कायम रहे। उन्हें काफी समय बाद लय में देखा।

इशान किशन के साथ शतकीय साझेदारी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी सिर्फ 31 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रनों की जबरदस्त पारी खेली। मुंबई इंडियंस को मैच जिताने में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया।

Quick Links