IPL 2023 : अपनी पुरानी टीम पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा के साथ नजर आये मोहम्मद शमी, सामने आई तस्वीर 

Neeraj
मोहम्मद शमी और प्रीति जिंटा (Image: Gujrat Titans)
मोहम्मद शमी और प्रीति जिंटा (Image: Gujrat Titans)

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने आईपीएल (IPL 2023) 2023 के अपने चौथे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS vs GT) को 6 विकेट से मात दी। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए पंजाब टीम की सह-मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी स्टेडियम पहुंची थी। इस दौरान प्रीति ने नारंगी दुपट्टा और लाल रंग का सूट पहन रखा था। मैच के बाद प्रीति ने अपनी टीम के पुराने गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) से खास मुलाकात, जिसकी तस्वीर GT ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये साझा की है।

बता दें, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने आईपीएल के तीन सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेले हैं। आईपीएल 2021 के बाद पंजाब ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था और 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन में शमी को गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ में खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया था। मौजूदा समय में शमी गुजरात की फ्रेंचाइजी के लिए अपना दूसरा सीजन खेल रहे हैं।

इस बीच गुजरात के खिलाफ मिली करीबी हार के बाद प्रीति जिंटा जब मैदान पर पहुंची, तो उन्होंने शमी के साथ मुलाकात की और दोनों ने आपस में बातचीत की। इस मुलाकात की एक तस्वीर गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

तस्वीर को शेयर करते हुए फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा,

जब आप किसी पुराने मित्र से मिलते हैं।

वहीं, अगर मैच में शमी द्वारा किये प्रदर्शन की बात करें तो वो काफी महंगे साबित हुए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में 11 की इकॉनमी रेट से 44 रन खर्च किये और एक विकेट हासिल किया।

GT ने IPL 2023 में दर्ज की अपनी तीसरी जीत

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने टूर्नामेंट में अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। तीन जीत के साथ गुजरात अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है। टूर्नामेंट में गुजरात अब अपने पांचवें मैच में 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स को चुनौती देगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment