IPL 2023 - 'पहली गेंद से मिला संदेश', मोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत दर्ज करने के बाद किया बड़ा खुलासा

मोहित शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करके गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई
मोहित शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करके गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच शनिवार को इकाना स्‍टेडियम में बेहद रोमांचक मैच खेला गया। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्‍व वाली गुजरात ने लो स्‍कोरिंग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रन से मात दी।

गुजरात की जीत में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा चमके, जिन्‍होंने 3 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बना सकी।

प्‍लेयर ऑफ द मैच बने मोहित शर्मा ने बताया कि टीम में जीत का विश्‍वास था और कप्‍तान हार्दिक पांड्या पहली ही गेंद से कह रहे थे कि हम मैच जीतेंगे। मोहित शर्मा ने कहा, 'कुछ खास नहीं है। यह सब आम है। निरंतरता और अनुभव वहां था, लेकिन यह सभी प्रक्रिया का हिस्‍सा है। यही इस टीम की खूबी है। चाहे आप बेहतर प्रदर्शन करो या फिर खराब प्रदर्शन करो, आपको वापस जाकर उसी प्रक्रिया का पालन करना है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमने कभी विश्‍वास नहीं गंवाया था। हार्दिक पांड्या ने पहली ही गेंद से कहा कि हम मैच जीतेंगे। बस आप अपना काम करो। यह विश्‍वास हमेशा यहां रहता है, जो कि विशेष है। मेरा ध्‍यान अपनी योजनाओं का पालन करने पर केंद्रित था। मैं अपने दिमाग में स्‍पष्‍ट रहना चाहता था। मैं चाहे धीमी गति की गेंद डालूं या फिर यॉर्कर, बस कोशिश यही थी कि बल्‍लेबाज किसी भी गेंद का अनुमान नहीं लगा सके।' पता हो कि मोहित शर्मा ने लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल (68) और मार्कस स्‍टोइनिस (0) के विकेट आखिरी ओवर में लिए थे।

बता दें कि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में अब तक 6 मैच खेले, जिसमें 4 मैच जीते। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर है। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स की 7 मैचों में यह तीसरी शिकस्‍त रही। केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर काबिज है।

Quick Links