लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने एकाना स्टेडियम में खेले गए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में आखिरी ओवर में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड करते समय उनकी रणनीति क्या थी। मोहसिन खान के मुताबिक उन्होंने नेट्स में जो प्रैक्टिस की थी, वही चीज यहां पर भी करना चाहते थे। वो अपने आपको पूरी तरह से शांत रखने का प्रयास रख रहे थे।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने एकाना में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 47 गेंद पर 89 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 5 विकेट खोकर 172 रन तक ही पहुंच पाई। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे और क्रीज पर टिम डेविड और कैमरन ग्रीन जैसे जबरदस्त बल्लेबाज थे। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से गेंदबाजी करने आए मोहसिन खान ने इस ओवर में केवल पांच ही रन दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी।
मैं अपने आपको शांत रखने की कोशिश कर रहा था - मोहसिन खान
मैच के बाद मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरा प्लान यही था कि मैंने जो प्रैक्टिस की है, उसी तरह से यहां पर गेंदबाजी करूं। क्रुणाल पांड्या ने भी जब मुझसे पूछा कि क्या डालोगे तो मैंने भी उनसे यही कहा। मैंने आखिरी ओवर में रन-अप को भी चेंज नहीं किया। मैं अपने आपको शांत रखने की कोशिश कर रहा था। मैं स्कोर बोर्ड को देखने की बजाय आखिरी की 6 गेंदें अच्छी डालना चाहता था। विकेट ग्रिप हो रही थी तो मैंने स्लोअर बॉल डाला और उसके बाद यॉर्कर भी डाले। गेंद रिवर्स भी हो रही थी।